हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। उत्तराखंड होमगार्ड की ओर से विषम परस्तिथियो में आम जनता को बेहतर सेवा देने के लिए द्रुत एप जारी किया गया। हरिद्वार होमगार्ड कमांडेंड गौतम कुमार ने बताया कि यह द्रुत एप उत्तराखंड आये यात्रीयो के लिए आपातकालीन परिस्थितियों में बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। सड़क दुर्घटना,भूस्खलन आदि परिस्थितियों में सहायता के लिए इस एप से नजदीकी उत्तराखंड होमगार्ड स्वयंसेवक से सहायता ले सकेंगे। हर की पौडी पर होमगार्ड हेल्प डेस्क के सदस्यों पूनम, सिद्धार्थ, शिव कुमार द्वारा आने वाले श्रद्धालु व स्थानीय लोगों को जागरुक किया। उन्होंने बताया कि एंड्रॉयड मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर इस ‘द्रुत होमगार्ड एप’ को डाउनलोड कर सकते है। जिन यात्रियों और स्थानीय लोगो को इस द्रुत एप के बारे में बताया उन्होंने विश्वास जताया कि आपातकालीन परिस्थितियों में ‘द्रुत होमगार्ड एप’ उपयोगी सिद्ध होगी।