चर्चा: कानून की धज्जियां उड़ाते हुए हरिद्वार जिले में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन का कारोबार, जिला प्रशासन मौन
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। लक्सर से लेकर ऋषिकेश तक रात भर दौड़ते हैं सैकडों ओवर लोड खनन के वाहन, तीर्थ नगरी हरिद्वार में पिछले काफी समय से अवैध खनन का कारोबार बेखौफ किया जा रहा है। वहीं खनन माफियाओं द्वारा रात भर लक्सर क्षेत्र की नदियों से खनन के ओवर लोड वाहन ऋषिकेश तक दौड़ते हुए दिखाई देते हैं। वहीं चर्चा बनी हुई है कि आखिर इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन का कारोबार करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती। आखिर लक्सर क्षेत्र व जिले की अन्य छोटी बड़ी नदियों से खनन माफियाओं द्वारा रात भर कई ओवर लोड खनन के वाहन ऋषिकेश आदि शहरों तक किसकी मिलीभागत से पहुंचाए जा रहे हैं। जबकि जिन मार्ग से खनन माफियाओं द्वारा रात भर वाहनों को दौड़ाया जा रहा है उन्हीं मार्गों पर कई जगह पुलिस चौकी स्थित हैं व हरिद्वार पुलिस भी रात भर गश्त पर रहती है। उसके बावजूद भारी संख्या में अवैध खनन के ओवर लोड वाहन बेखौफ होकर गुजर रहे हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि खनन माफियाओं को कानून का कोई डर नहीं रहा जिससे वह सरेआम पुलिस की नाक के नीचे अवैध खनन करोबार करने में लगे हुए हैं। हरिद्वार से ऋषिकेश मार्ग पर अक्सर देखा जाता है कि रात भर अवैध खनन के ओवर लोड वाहन गुजरते रहते हैं जबकि इसी मार्ग पर सप्तऋषि पुलिस चौकी पर रात्रि में पुलिस कर्मी ड्यूटी पर रहते हैं। वहीं खनन के वाहन चालकों द्वारा पुलिस चौकी के आस पास ही वाहन खड़ा कर चाय पीते हुए देखे जा सकते हैं वहीं चर्चा है कि आखिर जिला प्रशासन द्वारा ऐसे ओवर लोड अवैध खनन वाहनों पर कब तक लगाम लगाने में अपनी ज़िम्मेदारी निभाएगा।