लक्सर

ढोल नगाड़े के साथ आरोपी के घर पहुंची थी पुलिस, कुर्की नोटिस किया था चस्पा

आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी के डर से खुद ही कोर्ट में कर रहें सरेंडर

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार पुलिस का डर आरोपियों को इस कदर सताने लगा है कि अब आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी के डर से खुद ही कोर्ट में सरेंडर कर रहे हैं। बता दे कि एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और अपराध कर अर्जित की गई संपत्ति की कुर्की के दिये गये निर्देश पर थाना झबरेड़ा पर दर्ज मुकदमे में गैंगस्टर एक्ट दर्ज किया गया। मामले की विवेचना कर रहे प्रभारी निरीक्षक मंगलौर द्वारा कस्बा झबरेड़ा निवासी फरार आरोपी दीपक सैनी जो कि गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था, उसके खिलाफ माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारंट व धारा 82 सीआरपीसी के आदेश प्राप्त किए गए जारी आदेश के अनुपालन में बीते दिन झबरेड़ा और मंगलौर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक सैनी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया व ढोल बजाकर मुनादी की कार्यवाही की गयी। पुलिस द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार किये जा रहे प्रयासों के चलते दबाव में आकर आरोपी दीपक सैनी ने आज गैंगस्टर कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जबकि इस गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखा चुकी है। वही अब पुलिस गिरफ्तार आरोपी दीपक सैनी द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति की जांच कर सीज करने की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button