हरिद्वार

34 वा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत लोगो को यातायात के प्रतीक किया जागरूक

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्श में 15 जनवरी से 14 फरवरी तक 34वें सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। यातायात निदेशालय के आदेश क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात के आदेषानुसार 34वें सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात पुलिस हरिद्वार/रुड़की, सीपीयू हरिद्वार, रुड़की द्वारा आज रविवार को निम्न कार्य किये गयेः-

1-ऋषिकुल मैदान में यातायात जन जागरूकता तथा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर कार्यक्रम का संचालन हंस फाउंडेशन हरिद्वार के सौजन्य से हुआ जिसका शुभारंभ क्षेत्रधिकारी यातायात स्वप्निल मुयाल द्वारा किया गया, जिसमें शहर क्षेत्र के ऑटो विक्रम टैक्सी यूनियन के चालको को यातायात संबंधी दिशा निर्देश दिए गए एवं टैक्सी, ऑटो विक्रम ई रिक्शा चालकों का नेत्र परीक्षण भी कराया गया साथ ही उनको चश्मे भी वितरित किए गए मौके पर हंस फाउंडेशन के डॉक्टरों की टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक यातायात विकास पुंडीर, प्रभारी सीपीयू हितेश कुमार, उपनिरीक्षक मनोहर सिंह एवं अपर उप निरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह एवं अपर उप निरीक्षक यातायात नवनीत त्यागी मौजूद रहे।

2-सीपीयू रुड़की टीम के द्वारा ए टू जेड ऑटोमोबाइल मारुति ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर रुड़की में 34 व सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया कार्यक्रम के अंतर्गत सर्विस सेंटर के एम डी सर्विस सेंटर के मैकेनिक इंजीनियर कर्मचारी सर्विस सेंटर में वाहन मालिकों को को यातायात नियमों से अवगत कराया गया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना अपनी गाड़ी की फिटनेस समय पर करवाना वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करना शराब के नशे में वाहन को ना चलाना दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना अपने वाहनों का समय से बीमा करवाना प्रदूषण प्रमाण पत्र बनवाना अपने वाहन को ओवर स्पीड ना चलाना जिन चालकों के पास लाइसेंस नहीं है उन्हें लाइसेंस की महत्वता बताना व ए टू जेड में उपस्थित सभी इंजीनियर और कर्मियों को यातायात नियमों को पालन करने की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई।

3-निरीक्षक यातायात अखिलेश कुमार द्वारा ज्योति लेब प्राइवेट लिमिटेड मे कम्पनी के पदाधिकारी और कर्मचारियों को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए उत्तराखंड पुलिस एप्प/ट्रैफिक आई एप्प के संबंध में विशेष जानकारी दी गई। साथ ही नाबालिक द्वारा वाहन चलाना, नशे में वाहन चलाना, ओवर स्पीड, ओवरलोड और रैस ड्राइविंग आदि नियमों के बारे में जानकारी दी गई।

4-उपनिरीक्षक यातायात जगदीश दत्ता द्वारा मंगलौर में वाहन चालको को यातायात नियमो के बारे में जानकारी दी गई साथ ही सभी को यातायात नियमो का पालन करने हेतु सपथ दिलाई गई।

Related Articles

Back to top button