हरिद्वार

ट्रस्ट महिलाओं को प्रशिक्षण देकर बना रहा है आत्मनिर्भार: एम०अ साबरी

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस्ड ट्रस्ट ने महिलाओं को एलईडी बल्ब का प्रशिक्षण देकर उनको आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है। ट्रस्ट के फाउंडर एम०अ०साबरी अल्तबर्राई ने कहा कि ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट ने नाबार्ड के सहयोग से गांव की महिलाओं को एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण दिया था। जिसके माध्यम से महिलाएं स्वरोजगार करके आत्मनिर्भर बन सके। और कई स्वयं सहायता समूहों ने बैंक से ऋण मिलने के काफी इंतजार के बाद, जब ऋण नहीं मिला, तो बैंक से अपना ही बचत का रुपया लेकर एलईडी बल्ब बनाने का प्रयास किया हैं। जिससे वह एलईडी बल्ब बनाकर गांव-गांव और मार्केट में जाकर उसको बेचकर अपना और अपने बच्चों का पालन पोषण कर सके। स्वयं सहायता समूहों की सभी महिलाओं ने ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट का धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही स्वयं सहायता समूहों ने अपने लिए हुए प्रशिक्षण और अपने बिजनेस को आगे बढ़ने का सभी से आह्वान भी किया है। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों से पारुल, साजदा, मुदी, शिवानी, समिना, वर्षा, सईदा आदि महिलाएं उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button