भेल के एसबीआई बैंक की टीम द्वारा आमजनमानस की सुविधा हेतु नोटों व सिक्कों का किया गया आदान प्रदान अभियान
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर भी चलाया जाएगा अभियान
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बृहस्पतिवार आम जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अभियान चलाया गया, जिसमें भारतीय मुद्रा के सिक्के एवं नोटों का आदान प्रदान किया जा रहा है। वहीं भारतीय स्टेट बैंक एसएमई शाखा रानीपुर के सहायक महाप्रबंधक मनीष कुमार सोलंकी एवं ब्रह्मांशु दिवेदी के नेतृत्व में सिक्कों एवं नोटों का आदान प्रदान किया गया। वहीं बैंक शाखा के उप प्रबंधक रवि चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरबीआई के निर्देशानुसार आम जनता की सुविधा हेतु वाहन के माध्यम से जनता तक पहुंच कर नोटों व सिक्कों का आदान प्रदान अभियान शुरू किया गया है, जिसमें भारतीय मुद्रा के एक रूपए से लेकर बीस रूपए तक के सिक्के एवं बीस रूपए व पचास रूपए के नोटों का आदान प्रदान किया जा रहा है।
आरबीआई द्वारा अभियान का उद्देश्य आम जनता को किसी भी तरह से दुकानदारों व ग्राहकों को खरीददारी करने में असुविधा न हो। बैंक शाखा के उप प्रबंधक रवि चोपड़ा ने बताया कि यह सुविधा अभियान के दौरान सभी के लिए उपलब्ध रहेगी। यह अभियान हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर चलाया जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आम जनता तक यह सुविधा उपलब्ध कराने पर बैंक के ग्राहकों के साथ ही क्षेत्र की जनता द्वारा सराहना की गई। अभियान के दौरान बैंक शाखा के उप प्रबंधक रवि चोपड़ा, शरद सिंह भंडारी, ब्रह्मांशु दिवेदी, सचिन एवं शाखा के अन्य कर्मचारी शामिल रहे।