लक्सर पुलिस की अवैध खनन पर कड़ी कार्यवाही, अवैध खनन से लदे कई वाहन सीज
लगातार छापेमारी से खनन माफियायो में हड़कंप
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार की लक्सर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर अवैध खनन से लदे कई वाहनों को पड़कर सीज कर दिया है। लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए जिले भर के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हुए हैं। उसी क्रम में लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकार निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस की टीमो का गठन कर लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया गठित पुलिस की टीम में शामिल सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज लोकपाल परमार, चौकी इंचार्ज भिक्कमपुर नरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल खजान सिंह, कांस्टेबल अनूप पोखरियाल, कांस्टेबल इंदर सिंह और कांस्टेबल अरुण नेगी ने क्षेत्र में अवैध खनन से लदे पांच ट्रक (22 टायरा घोड़े) वाहनों को सीज किया है जिसकी रिपोर्ट उपजिला अधिकारी को अलग से प्रषित की जा रही है। उन्होंने बताया आगे भी अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।