हरिद्वार

दाखिल खारिज के नाम पर तहसील में हो रहा जनता का उत्पीड़न: सुनील सेठी

बड़ रहा भ्रष्टाचार, रजिस्ट्री के साथ ही हो दाखिल खारिज की प्रक्रिया

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने तहसील में लगातार जनता के परेशान होने चक्कर लगाने पर जिम्मेदार पटवारियों, अमीनो के स्थांतरण कार्यवाही की मांग मुख्यमंत्री से की। सेठी ने पत्र में कहा कि दाखिल खारिज के नाम पर फाइलों को बिना सेटिंग गेटिंग फाइनल नही किया जाता। आमजनता को चक्कर कटवाए जाते है कोई तय सीमा दाखिल खारिज की तहसील में तय नहीं है लोग रोजाना वकीलों से फाइल डलवा मोटी रकम देने के बाद भी चक्कर लगाते है। जबकि दाखिल खारिज रजिस्ट्री के साथ ही हो जाना चाहिए लेकिन बार बार की प्रक्रिया में आम आदमी को परेशान किया जाता है यही हाल तहसील में अन्य प्रमाण पत्रों की जांच से लेकर बनाने में जनता को धक्के खाने पड़ते है, तहसील में कुछ लोगो की वजह से भ्रष्टाचार बड़ रहा है आमजनता को परेशान होना पड़ रहा है मुख्यमंत्री उत्तराखंड से निवेदन है कि आमजनता की सुविधाओं को लेकर तहसील में दाखिल खारिज प्रक्रिया को सरल बनाया जाए उसकी तय सीमा तय की जाए और तय सीमा में काम न करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाए। मांग करने वालो में महामंत्री नाथीराम सैनी, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, एसएन तिवारी, राकेश सिंह, सोनू चौधरी, गौरव गोतम, अनिल कुमार, राहुल शर्मा, गणेश कुमार, महेश कुमार, राकेश अरोड़ा, देवेंद्र सिंह रहे।

Related Articles

Back to top button