हरिद्वार

चाइनीज मांझे के विरुद्ध हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई

चाइनीस मांझे की बिक्री को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ सख्त

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। बसंत पंचमी आते ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है। जगह-जगह पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में चाइनीज मांझे के खिलाफ संघन चेकिंग अभियान चलाकर दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है। वही आज सोमवार को पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत फेरूपुर चौकी पुलिस टीम ने चाइनीज मांझे के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाकर दो दुकानों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दुकानदारों को चाइनीज मांझा न बेचने की हिदायत दी है।

वहीं इस बाबत पर फेरूपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा चाइनीज मांझा बेचने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया हुआ है। उन्होंने बताया की पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पथरी थाना क्षेत्रांतर्गत संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया की चाइनीज मांझे की दो दुकानों पर बिक्री हो रही थी जिसका पुलिस एक्ट में चालान किया है, और पांच बंडल चाइनीज मांझे को कब्जे में लेकर नष्ट किया गया है। फेरूपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि चाइनीज मांझे के खिलाफ गांव, कस्बों में आगे भी लगातार चाइनीज मांझे के खिलाफ संघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा, और उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील करते हुए कहा की चाइनीज मांझे को ना खरीदें अगर कोई चाइनीज मांझा दुकानदार द्वारा बेचा जा रहा है तो तुरंत पुलिस को अवगत कराएं। इस संघन चेकिंग अभियान के दौरान चौकी प्रभारी फेरूपुर नवीन चौहान, कांस्टेबल नारायण राणा व कांस्टेबल पंकज तोमर शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button