डॉक्टर के कार्य बहिष्कार को चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने दिया समर्थन
डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य बहिष्कार चौथे दिन भी जारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य बहिष्कार चौथे दिन भी जारी रहा। कार्य बहिष्कार के चलते शनिवार को भी यहां स्वास्थ्य सेवाएं ठप रहीं। चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा के चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने भी अपना समर्थन डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य बहिष्कार को दिया। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र, जिला मंत्री राकेश भंवर, जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि कर्मचारियों और अधिकारी अपने कर्तव्य पालन में बंधे हुए हैं। हमें शांतिपूर्ण तरीके से अपने धरने को चलाना है जिससे कि बाहरी व्यक्ति द्वारा किये गए मानसिक उत्पीड़न से निजात मिल सके। उन्होंने कहा किह संघ मांग करता है कि इस प्रकरण की जांच होने के उपरांत ही किसी पर कार्रवाई की जाए। डॉ. अक्षय चौहान, डॉ. नमिता पुरी, डॉ. सार्थक तोमर, डॉ. अंशु, डॉ. सोनाली अग्रवाल ने कहा कि डॉ. अमित चौहान के स्थानांतरण का आदेश जब तक निरस्त नहीं किया जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। धरना स्थल पर दिनेश कुमार, दीपक कुमार, हर्ष सैनी, हिमांशु शर्मा, सौम्या उपाध्याय, आयुषी रावत, शिवम, अमन सैनी, आनन्द पांडेय, सतेंद्र शर्मा, महावीर सिंह, अमन दीप, अमित सैनी, कमल शर्मा, संजय अरोड़ा, एमएन उनियाल, तनवीर अहमद आदि उपस्थित रहे।