चुनावी साक्षरता का बढ़ावा अराजनीतिक गैर-पक्षपातपूर्ण तरीके हो: डॉ प्रियंका
जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। धनौरी पी०जी कॉलेज में चुनावी साक्षरता क्लब के तत्वाधान में चुनावी साक्षरता अभियान चलाया गया। जिसमें चुनावी साक्षरता से संबंधित व्याकरण छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर कॉलेज के निकटवर्ती गांव में चुनावी साक्षरता की जानकारी दी। वही कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ० अलका सैनी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए चुनावी साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे छात्र छात्राओं को मतदान का महत्व एवं प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। इस मौके पर कॉलेज की सहायक आचार्या डॉ० प्रियंका शर्मा नें कहा कि चुनावी साक्षरता क्लब का उद्देश्य देश को आकर्षक और दिलचस्प गतिविधियों और व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से भारतीय नागरिकों के सभी आयु समूहों में चुनावी साक्षरता को बढ़ावा देना है, परंतु यह अराजनीतिक गैर-पक्षपातपूर्ण तरीके हो। इस मौके पर डॉ हरीश रावत, डॉ अमरदीप, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ संदीप कुमार, डॉ सुशील कुमार, डॉ आनंद शर्मा आदि सहायक आचार्यगण उपस्थित रहे।