उत्तराखंड

उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंह नगर काशीपुर कोतवाली के मालखाने से हुई लाखों की चोरी

उच्चाधिकारियों के आदेश पर कोतवाली के एक पुलिस कर्मी सहित तीन पर किया मुकदमा दर्ज

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उत्तराखंड। जनपद ऊधमसिंह नगर काशीपुर कोतवाली के मालखाने से लाखों की नगदी चोरी का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें जिले के उच्चाधिकारियों के आदेश पर कोतवाली के एसएसआई प्रदीप मिश्रा द्वारा एक पुलिस कर्मी सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं काशीपुर कोतवाली के एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2017 में हत्या के एक मामले में आरोपी के पास से 12.48 लाख की नगदी बरामद की गई जो कि जब्त कर कोतवाली के मालखाने में रखी गई थी। वहीं कोतवाली के मालखाने का चार्ज नए मोहर्रिर को ज़िम्मेदारी दी गई, जिसपर मालखाने के सामान का निरीक्षण किया गया। वहीं रखी 12.48 लाख रुपए की नगदी गायब मिली, जिससे कोतवाली में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई जिसमें मामले की जांच के बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर एसएसआई प्रदीप मिश्रा द्वारा मालखाना मोहर्रिर, रिटायर्ड मोहर्रिर व कोतवाली के मुंशी के विरुद्ध कोतवाली में धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। फिल्हाल मामला दर्ज के बाद पुलिस जांच कर रही है। वहीं कोतवाली के मालखाने से पुलिस की निगरानी में लाखों की नगदी चोरी की ख़बर से शहर में चर्चा बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button