हरिद्वार

पुलिस जवानों का पुलिस सेवाओं के साथ मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वास्थ्य का भी रख रहे विशेष ध्यान

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जिले भर के पुलिस अधिकारीयों एवं कर्मचारियों का पुलिस सेवाओं के साथ ही उनके मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान दे रहे हैं। हरिद्वार जनपद पुलिस पर आए दिन अत्यधिक कार्य की ज़िम्मेदारी बनी रहती है जिस कारण पुलिस के जवानों की दिनचर्या भी प्रभावित रहती है। कभी कभी लगातार जिले में अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करने से पुलिस के जवान खुद को मानसिक एवं शारीरिक रूप से अस्वस्थ महसूस करते हैं पुलिस के जवानों के मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वास्थ्य का गंभीरता से ध्यान देते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आज पुलिस लाईन रोशनाबाद के मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगित का आयोजन कर नई पहल की गई है। वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित होने पर जिले भर के पुलिस जवानों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। आज पुलिस लाईन में एएसपी/सदर जितेन्द्र मेहरा द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर पुलिस अधीक्षक क्राईम/ट्रैफिक पंकज गैरोला द्वारा स्वयं टीम में प्रतिभाग कर फिट रहने का संदेश दिया। वहीं एएसपी/सदर जितेन्द्र मेहरा ने बताया कि आज वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अवसर पर थाना लाइन व कार्यालय की 10 टीमों ने हिस्सा लिया व प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व एएसपी/सदर जितेन्द्र मेहरा द्वारा टीमों के सभी खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने हेतु प्रेरित किया गया व सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं प्रतियोगिता का पहला मैच कोतवाली लक्सर व ज्वालापुर कोतवाली के बीच खेला गया जो कि दोनों ही टीमों की ओर काफ़ी रोमांचक मुकाबला रहा। दोनों ही टीमों के जबरदस्त मुकाबले में कोतवाली लक्सर ने जीत हासिल की। इसी क्रम में दूसरा मैच पुलिस कार्यालय व ट्रैफिक पुलिस के बीच खेला गया, जिसमें पुलिस कार्यालय की टीम ने बड़ी जीत हासिल करने में सफल रही। वहीं हरिद्वार पुलिस के उच्च अधिकारियों ने विजेता टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button