नाबालिक के अपहरण में फरार चल रहा 5000 का इनामी रानीपुर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा
रजत चौहान प्रधान सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नाबालिक के अपहरण मामले में जनवरी से फरार चल रहा 5000 का इनामी हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
वही हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र दोबाल द्वारा इनामी, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए अभियान के अनुपालन में 5000 इनामी अपराधी शिवम पुत्र प्रसादी की गिरफ्तारी एवं तलाश के लिए कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए बुधवार को इनामी अपराधी को जिद हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
वही इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि नाबालिक के अपहरण मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा 5000 के इनामी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सलेमपुर से नाबालिक को भला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में शिवम पुत्र प्रसादी, ग्राम इस्माइलपुर दमी, जिला बिजनौर का नाम प्रकाश में आया था। जिसमें कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा पूर्व में नाबालिक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, एसएसआई नितिन चौहान, एसआई प्रियंका इजराल व आरक्षी अजय कुमार शामिल रहें।