रुड़की

नवीन कुमार जैन एडवोकेट को भाजपा विधि प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाए जाने पर किया स्वागत

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट को भाजपा विधि प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उन्हें बधाई देने उनके कैम्प कार्यालय पर पहुंच रहे हैं। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी इमरान देशभक्त ने नवनियुक्त विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवीन जैन एडवोकेट को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें जो सम्मान पार्टी ने दिया है, निश्चित ही इसका लाभ आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा। नवीन कुमार जैन भाजपा के बहुत ही वरिष्ठ एवं समर्पित कार्यकर्ता है तथा लगातार पार्टी गतिविधियों को संचालित करने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। समाजसेविका हेमा रावल ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि जो सम्मान पार्टी ने उन्हें दिया है वह हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खुशी की बात है। बधाई देने वालों में जितेंद्र कश्यप, नरेश कुमार, सचिन गोंडवाल व पंकज जैन आदि प्रमुख हैं।

Related Articles

Back to top button