हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। गुरुवार के लिए एसपी देहात ने थाना खानपुर का वार्षिक निरीक्षण कर अधीनस्थो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विशेष शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपील की। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह द्वारा थाना खानपुर का वर्ष 2023 का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सेरेमोनियल गार्द से सलामी लेने के पश्चात शस्त्रागार का रुख करते हुए स्वप्न किशोर सिंह द्वारा शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई रखने के निर्देश देते हुए थाना कार्यालय में रखे गए रजिस्टरों को जांचा। इसके बाद थाना मालखाना का निरीक्षण कर न्यायालय की अनुमती से पुराने माल एवं वाहनों के निस्तारण के प्रयास तेज करने के निर्देश दिए। बैरकों एवं भोजनालय में आस-पास साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखने से साथ-साथ कर्मचारियों को ताजा एवं पौष्टिक भोजन ही दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के पश्चात थाना क्षेत्र के चौकीदारों का सम्मेलन लिया गया जिसमें स्वप्न किशोर सिंह द्वारा चौकीदारों को थाना क्षेत्र में होने वाले अपराधों की गोपनीय सूचना से पुलिस को अवगत कराने हेतु हिदायत की गई साथ ही आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु पुलिस सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष खानपुर मनोहर सिंह रावत, उ०नि प्रवीण सिंह रावत चौकी इंचार्ज गोवर्धनपुर, उ०नि उपेन्द्र सिंह विष्ठ, अ०उनि मनोज कुमार, उ०नि सीमा आर्या सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहें।