लक्सर
23 दिनों से धरने पर बैठी सैकड़ो आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया, विधायक और सांसद को भी लिया आड़े हाथों
सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप, आगामी लोकसभा चुनाव में दबाएंगी नोटा का बटन
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर ब्लॉक में पिछले 23 दिनों से अपनी मानदेय बढ़ाई जाने जैसी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्य कत्रिया कार्य बहिष्कार कर धरने पर है, लेकिन सरकार उनकी सुनने को तैयार नही यहां तक कि धरने पर बैठी कार्य कत्रियों का कहना है वह पिछले 23 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रही है। लेकिन सरकार की तो दूर की बात है यहां तक की स्थानीय विधायक हो या सांसद कोई भी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा उन्होंने कहा कि चुनाव के टाइम पर नेता लोगो से बड़े-बड़े वादे और दावे करते हैं। जो चुनाव के बाद धरातल पर कही नजर नहीं आते उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द ही सरकार नहीं मानती तो वह आगामी लोकसभा के चुनाव में सरकार को हराने का काम करते हुए नोटा के बटन को दबाएंगी।