श्यामपुर पुलिस ने आगामी चुनाव व होली को लेकर शांति समिति बैठक की आयोजित
भावनाओं को ध्यान में रखते हुये दोनों समूदाय पर्व को सौहार्द पूर्वक मनाएं: थानाध्यक्ष नितेश शर्मा
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली के पर्व लेकर थाना श्यामपुर के अन्तर्गत चौकी लालढांग में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान चौकी क्षेत्र के सीनियर सिटीजन, गणमान्य व्यक्तियो, पार्षदों व सम्भ्रान्त व्यक्ति व सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे। होली पर्व और लोकसभा निर्वाचन को लेकर क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मौजूद लोगों के सुझाव लेकर अनेको बिन्दूओं पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बैठक में सभी समुदायों को होली के पर्व को सकुशल निर्बाध संपन्न कराये जाने हेतु अपील की गई, चूंकि मुस्लिम समुदाय के रमजान त्यौहार भी चल रहा है, इसलिये सभी समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुये दोनों समूदाय पर्व को सौहार्द पूर्वक मनाएं, जिससे भाई चारगी का संदेश लोगों तक पहुचें। लालढांग क्षेत्र में पूर्व में घटित होली के त्योहार पर उभय पक्षों के मध्य विवाद की स्थिति को मध्य नजर रखते हुए दोनों पक्षों को आगामी त्यौहार शांतिपूर्वक निपटाने हेतु निर्देशित किया गया है। ई-एफआईआर दर्ज करने हेतु लोगों को जागरुक किया गया। इसके अतिरिक्त पर्व के अवसर पर अत्याधिक शराब का सेवन न करने तथा होली पर्व पर केमिकल युक्त रंगो का प्रयोग न करने हेतु लोगों अवगत कराया गया। गोष्ठी में मौजूद लोगों को आगामी होली और लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सहयोग की अपील की गई।