ग्रामीण की शिकायत पर जांच करने मौके पर पहुंची सीडीपीओ
लाभार्थी महिलाओं ने कहा समय-समय पर मिलता है लाभ
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। ग्रामीण की शिकायत के लगभ तीन सप्ताह बाद लक्सर सीडीपीओ जांच करने नेहन्दपुर सुठारी गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंची। इस दौरान मौके पर मौजूद सभी लाभार्थी महिलाएं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्य व सरकार द्वारा मुहैया कराई रही सामग्री वितरण से संतुष्ट नजर आई। वहीं जांच के दौरान ग्राम प्रधान विजयपाल भी मौजूद रहे। बता दें बीती तीन मार्च को नेहन्दपुर सुठारी गाँव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता फैजान ने लक्सर एसडीएम को शिकायती पत्र देकर गाँव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाभार्थीयो को वितरण कराई जा रही सामग्री समेत कुल 14 बिंदुओं पर जांच कराए जाने की मांग की थी।
लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के आदेश के बाद लक्सर सीडीपीओ सुधा त्रिपाठी ने बुधवार को अपनी टीम के साथ नेहन्दपुर सुठारी गाँव स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान उन्होंने एक-एक कर लाभार्थी महिलाओं के बयान लिए। इस दौरान ग्राम प्रधान विजयपाल भी मौजूद रहे और अपनी लेटर हेड पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किए जा रहे कार्यों को सही ठहराते हुए मोहर लगाई। मौके पर जांच करने पहुंची सीडीपीओ लक्सर सुधा त्रिपाठी ने बताया की फैजान नाम के व्यक्ति ने एसडीएम के माध्यम से एक शिकायत की थी। इसी शिकायत को लेकर आज हम जांच के लिए गाँव पहुंचे हैं और लाभार्थियों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बयान लिए हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान प्रतीत होता है कि शिकायत निराधार है क्योंकि लाभार्थियों द्वारा कहा गया है कि जब भी विभाग द्वारा कोई भी सामग्री उपलब्ध कराई जाती है तो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सही तरीके से समय-समय पर उन्हें सामग्री वितरण की जाती है।