पथरी थाना पुलिस की एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई
130 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार की पथरी थाना पुलिस ने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए कच्ची शराब की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को धर दबोचा। बता दे आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 व होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने व मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल अपने अधीन स्थलों की बैठक ले रहे हैं। जिसके सार्थक परिणाम भी सामने नजर आ रहे हैं एसएसपी के निर्देशो के अनुपालन में पथरी थाना पुलिस की टीम ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ सहदेवपुर क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 130 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित दो भट्टी और कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं तीनों आरोपी प्रदीप उर्फ काला पुत्र महेंद्र गांव सहदेवपुर सोनित पुत्र कश्मीरा गांव दिनारपुर व कुलदीप पुत्र श्रवण निवासी भोवापुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस टीम में एसआई नवीन चौहान, एसआई राजेंद्र पवार, कांस्टेबल जयपाल कांस्टेबल दौलत, कांस्टेबल राकेश नेगी, सहित कांस्टेबल नारायण सिंह आदि शामिल रहे।