झबरेड़ा पुलिस ने हरियाणा के शराब तस्कर को भेजा जेल
सब्जी की आड़ मे आरोपी कर रहा था शराब की तस्करी, लगभग 9 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार की झबरेड़ा थाना पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर चेकिंग के दौरान उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर स्थित खड़खड़ी दयाला गांव के पास से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर छोटा हाथी में शराब रखकर सब्जी की आड़ में शराब की तस्करी कर रहा था, पुलिस की टीम ने छोटा हाथी में सब्जी की आड़ में छिपाकर रखी गई आरोपी के कब्जे से 100 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है जिसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपए बताई गई है। आरोपी शराब तस्कर राजेंद्र पुत्र खेमा सिंह हरियाणा जिले के थाना राउडी के सांगा गांव का रहने वाला है। पुलिस टीम में सीओ मंगलौर विवेक कुमार, झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा, लखनौता चौकी प्रभारी नीरज रावत, इकबालपुर चौकी प्रभारी संजय पुनिया, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह, कांस्टेबल रणवीर सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र चौहान सहित कांस्टेबल मुकेश आदि शामिल रहे।