सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने ली बैठक
रूट प्लान को लेकर भी एसपी ट्रैफिक को किया निर्देशित
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने सोमवती अमावस्या गंगा स्नान को लेकर अधीनस्थों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चुनाव के समय में गंगा स्नान पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण है। तृतीया वार्षिक परीक्षा समाप्ती के पश्चात विभिन्न अवकाश एवं वीकेंड के कारण आगामी सोमवती अमावस्या पर्व में हरिद्वार में भारी भीड़ होने की आशंका है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच 8 अप्रैल को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान की व्यवस्थाओं को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित कांन्फ्रेंस हॉल में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों व सिटी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की गई। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा चुनाव के बीच होने वाले इस सोमवती अमावस्या स्नान को चुनौतीपूर्ण बताते हुए मेले की पूर्ण तैयारियों को लेकर चर्चा की गई, तथा समय से सारी तैयारियां पूर्ण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। स्नान पर्व हेतु जनपद में आने जाने वाले वाहनों के लिए समय से रूट प्लान तैयार करने व पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु एसपी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया।गोष्ठी के दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चल रही तैयारियों की भी समीक्षा करते हुए सभी बिन्दुओं पर पुख्ता सूचना संग्रहित कर तैयारी को अन्तिम रूप देने के निर्देश दिए गये।