कनखल थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर और एक जुआरी को किया जिला बदर
नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों के साथ मिलकर बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सख़्त लहजे में कहा कि हरिद्वार जिले में किसी भी तरह से रह रहे अराजक तत्व व अपराधियों को जिले से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। वहीं जिले भर में पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर जिला बदर किया जा रहा है। वहीं बृहस्पतिवार को कनखल थाना प्रभारी भावना कैंथौला के नेतृत्व में 02 लोगों को जिला बदर किया गया। कनखल थाना प्रभारी भावना कैंथौला ने बताया कि हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आज पुलिस टीम में मुकेश सिंह राणा ने अपनी टीम के साथ अजय कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल एवं नितिन कुमार पुत्र मनीष कुमार निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार को अगले 30 दिनों के लिए हरिद्वार की सीमा से उत्तर प्रदेश की सीमा जिला बिजनौर हेतु जिला बदर की कार्यवाही की गई है। वहीं कनखल थाना प्रभारी भावना कैंथौला ने बताया कि एक जिला बदर किए गए अजय शराब तस्करी करने व मनीष पर जुआ अधिनियम के अभियोग पंजीकृत हैं। वहीं पुलिस लगातार ऐसे अभियुक्तों की तलाश कर बाहर का रास्ता दिखा रही है।