राजकमल कालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कालेज बहादराबाद में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। तीन दिन चली खेल प्रतियोगिताओं में बी.एससी व बी.कॉम के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उनके बीच खो-खो, बॉलीबाल, कैरम बोर्ड, शतरंज, म्यूजिकल़ चेयर, आदि खेलों की रोमांचकारी प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिता में कई टीमों ने भाग लिया। टीमों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कैरम प्रतियोगिता में वंश कुमार ने प्रथम स्थान,खुशी पाठक ने द्वितीय स्थान तथा प्रियांशु तीसरे स्थान पर रहे। शतरंज प्रतियोगिता में सादाब ने प्रथम स्थान व म्यूजिकल़ चेयर प्रतियोगिता में वंश कुमार ने प्रथम स्थान खो-खो प्रतियोगिता में शिम्पी यादव की टीम ने प्रथम स्थान व बॉलीबाल प्रतियोगिता में दीपांशु की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह कार्यक्रम में राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने कहा कि जीवन में खेलकूद का काफी महत्व है। इससे छात्रों में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति जागृत होती है। इसके अलावा खेलकूद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृढ़ होता है। किताबी ज्ञान के साथ ही छात्रों को खेलकूद आदि अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए। खेल के माध्यम से हम एक स्वस्थ समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकते है। मनीष चौहान प्रबंधक अशोका इंटरनेशनल एकेडमी अम्बुवाला ने कहा कि खेलों में भाग लेकर ना केवल वे अपने व्यक्तित्त्व का सर्वांगीण विकास कर सकते है अपितु इसको अपने जीवनयापन का स्रोत भी बना सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा तन-मन-अन्न का आपस में गहरा सम्बन्ध बताते हुए इस पर जोर देते हुए सात्विक भोजन ग्रहण करने व फास्ट एवं जंक फुड से दूर रहने की नसीहत दी पढ़ाई के साथ खेल के प्रति भी छात्र-छात्राओं की रुचि होनी चाहिए। एवं सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, खेल संयोजक विनीत कुमार ने कहा कि खेल के माध्यम से हम खिलाड़ी के अच्छे चरित्र का निर्माण कर सकते है। अच्छा चरित्रवान खिलाड़ी एक अच्छे राष्ट्र के निर्माण में अपनी सहभागिता निभाता है। खेलों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को तराशा जा सकता है।
समापन समारोह कार्यक्रम में श्रीमती राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज, तथा महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन चौहान, महिपाल सिंह आदि छात्र-छात्राओं मौजूद रहे, व खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रवक्तागण, डॉ दीपा, अजय कुमार, प्रेरणा राजपूत, आस्था यादव, नैंसी चौहान, काजल राजपूत, अंजलि सैनी,अविनाश, आदि का सराहनीय योगदान रहा।