बहादराबाद अंबेडकर युवा समिति ने डॉ बी०आर अंबेडकर का 133 वां जन्मउत्सव मनाया
नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। बौगला बहादराबाद अंबेडकर युवा समिति की तरफ से 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर का 133 वा जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। 13 अप्रैल की शाम को विचार गोष्ठी का कार्यक्रम रखा जिसमें आसपास क्षेत्र के सर्व समाज के सम्मानित व्यक्तियों ने भी भाग लिया और अपने-अपने विचार रखकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए अपने शब्दों में बताया कि उस दौर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने बड़े संघर्षों के बीच से गुजरकर बत्तीस डिग्रियां और नौ भाषाओं का ज्ञान हासिल किया और भारत का संविधान लिखकर अपने परिवार, अपना और अपने दलित समाज का नाम रोशन किया। जो आज के युग में भी डॉ भीमराव अंबेडकर जैसा कोई व्यक्ति ही नहीं। रविवार को शोभायात्रा का कार्यक्रम भी रखा जिसमें घोड़े, बग्गी डीजे नासिक ढोल, बैंड बाजा, डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और अन्य झांकियां सहित शोभायात्रा निकल गई। शोभा यात्रा की शुरुआत बौगला बहुउद्देशीय किसान सेवा समिति से चलकर बौगला, बहादराबाद, काली मंदिर, शिव मंदिर, अंबेडकर मार्केट होते हुए किसान सेवा समिति पर समापन किया गया। शोभा यात्रा का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष चंद्रपाल एडवोकेट ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान बौगला प्रधान नीरज चौहान, जयंत चौहान कृष्ण कुमार लाला, विधायक रवि बहादुर,नीरज चौहान, विजयपाल, मदनलाल, कुलवंत चौहान, लक्ष्य चौहान, हितेश चौहान, राजवीर कटारिया, एडवोकेट सुशील रविंद्र कुमार, प्रताप सिंह, दीपक कुमार मिंटू, दिलीप, राहुल, घनश्याम, जशवंत चौहान, मनदीप, सत्यपाल, डॉ धर्मेंद्र सिंह, संजय कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।