हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। धनौरी पीजी कॉलेज में विश्व कला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें महाविद्यालय के कला विभाग द्वारा प्रथम वार्षिक प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस मौके महाविद्यालय के सचिव आदेश कुमार ने छात्रों का मार्गदर्शन कर उन्हें कला के प्रति प्रोत्साहित किया। वही कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर अलका सैनी ने कला के महत्व को समझाते हुए विश्व कला दिवस की पूरे महाविद्यालय की ओर से बधाई, कला प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में हरि ओम पीजी कॉलेज के सहायक आचार्य डॉक्टर अमित कुमार ने कला के सिद्धांतों पर महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत करते हुए परिप्रेक्ष्य के नियमों को प्रयोगात्मक प्रदर्शन करके समझाया। साथ ही साथ सहायक आचार्य मोनिका रानी ने विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म से संबंधित रंगों के प्रतीकात्मक महत्व को साझा किया। वही सहायक आचार्य अंकित कोहली ने कलाकार की रचना को रहस्य के समान बताया कलाकृति को पुस्तक के समान बताया। कला विभाग अध्यक्ष डॉक्टर करिश्मा तोमर ने महाविद्यालय के उभरते कलाकारों को प्रोत्साहित कर सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर मीनाक्षी सैनी के द्वारा किया गया। इसके इसके अतिरिक्त कला प्रदर्शनी में विशेष सहयोग के लिए छात्रों का मनोबल बढ़ाने हेतु उन्हें पुरस्कार के द्वारा सम्मानित किया गया। इस विश्व कला दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं तथा सहायक सहायक आचार्य गण उपस्तिथ रहे।