हरिद्वार

हरिद्वार यातयात पुलिस द्वारा डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में आयोजित की गई गोष्ठी

गोष्ठी में स्कूल के छात्र छात्राओं को यातायात संबंधी प्रदान दिए गए दिशा निर्देश

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। यातायात पुलिस द्वारा यातायात को लेकर स्कूली छात्रों को यातायात के संबंध में अभियान चलाकर जानकारी दी जा रही है। जिससे होने वाली दुर्घटनाओ पर अंकुश लग सकें, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हरिद्वार यातायात पुलिस द्वारा समय-समय पर यातायात के प्रति लोगों को जागरूक कर यातायात संबंधित जानकारी भी देती है। जिससे ही यातायात नियमों का पालन हो सके और हरिद्वार शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे। तो वहीं हरिद्वार पुलिस अधीक्षक यातायात पंकज गेरोला के आदेश के क्रम में सोमवार को क्षेत्राधिकार यातायात हरिद्वार के निर्देशानुसार ओर यातायात प्रभारी सुशील रावत सुशील के नेतृत्व में उप निरीक्षक यातायात अरविंद सिंह राणा, अपर उप निरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह तथा आरक्षी रितेश कुमार द्वारा डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में एक गोष्ठी आयोजित की गई। तो वहीं जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस द्वारा स्कूल के समस्त छात्र छात्राओं को यातायात संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए, तथा 15 ऐच्छिक छात्रों को जूनियर ट्रैफिक फोर्स हेतु चयनित किया गया। वहीं यातायात पुलिस द्वारा स्कूल में वाहन चलाने वाले बस चालकों तथा परिचालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई व स्कूल बसों के उचित रख रखाव से चलने हेतु निर्देशित करते हुए बताया कि स्कूल के वाहनों में स्पीड गवर्नर, फर्स्ट एड किट, खिड़कियों पर सुरक्षा हेतु पाइप लगे होना अनिवार्य है। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार, कपिल व स्कूल के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button