शांतिकुंज में इदं न मम के भाव से हुई नवरात्र साधना की पूर्णाहुति
नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। नवरात्र साधना के अंतिम दिन गायत्री तीर्थ शांतिकुंज व देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में साधकों ने इदं न मम के भाव से अपने अपने अनुष्ठान की पूर्णाहुति कीं। इस अवसर पर शांतिकुंज परिसर में बहिनों ने 51 कुण्डीय तथा देसंविवि परिसर में छात्रों ने 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न कराया। वहीं आखिरी दिन अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने आस्था संकट के दौर में सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए नवरात्र साधना को महत्त्वपूर्ण बताया। संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि प्रभु श्रीराम ने एकता, समता एवं शुचिता की मर्यादा का जो पाठ पढ़ाया है, उसका सभी को अनुपालन करना चाहिए। इसके साथ ही 9 अप्रैल से प्रारंभ हुए श्रीरामचरित मानस में माता शबरी की योगसाधना के नौ सोपान पर आधारित विशेष व्याख्यानमाला का समापन तथा नवरात्र साधना की पूर्णाहुति हो गयी। इस अवसर पर अनेक साधकों ने इस चैत्र नवरात्रि को अपने जीवन का सबसे अमूल्य क्षण बताते हुए श्रद्धेय डॉ. पण्ड्या जी से मिले एवं प्राप्त मार्गदर्शन को जीवनभर अपनाने की बात कही। विभिन्न संस्कार निःशुल्क सम्पन्न – श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर पुंसवन, नामकरण, मुण्डन, जनेऊ, गुरुदीक्षा आदि संस्कार सैकड़ों की संख्या में निःशुल्क सम्पन्न कराये गये। तो वहीं नवदंपतियों ने पवित्र अग्नि की साक्षी में एक दूसरे का हाथ थामकर वैवाहिक जीवन के सूत्र में बँधे।