पानी को लेकर हुआ विवाद, पहले हुआ झगड़ा फिर मार दी गोली, एक की मौत
गोली लगने की खबर मिलते ही जिले के कप्तान सहित तमाम आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर किया मुआयना
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार के कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के ग्राम कुआं हेड़ी में दो पक्षों के विवाद में एक व्यक्ति को गोली लगने से मौत हो गई। गोली लगने की खबर मिलते ही मंगलवार देर रात में ही हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल सहित तमाम आलाधिकारियों ने पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को देर शाम कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के कुआं हेड़ी में गोली लगने से मौत होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसमें सूचना मिलते मंगलौर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व मामले की जानकारी ली। वहीं सूचना मिलते ही हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। तो वहीं घटना की पूरी जानकारी लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम कुआं हेड़ी निवासी मृतक की मां ने मंगलौर कोतवाली पुलिस को बताया कि उनके पुत्र भरतवीर को नारसन कलां के रहने वाले कुछ लोगों ने उनके पुत्र भरतवीर को बेरहमी से पीटा और गोली मारकर फरार हो गए, जिससे आनन फानन में लड़के को रुड़की के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपियों के खेत मृतक के खेत के पास में ही है, जहां रात में खेत में पानी छोड़ने से कटे हुए गेहूं में पानी भर जाने के कारण दोनों पक्षों में सुबह ही कहासुनी हो गई थी, उसके बाद फोन पर भी दोनों पक्षों में बहसबाजी हुई और शाम के वक्त फिर से दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़ा होने पर एक पक्ष ने भरतवीर पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा विधिक प्रक्रिया की जा रही है। उपरोक्त प्रकरण में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल द्वारा पुलिस अधीक्षक देहात व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली गई व अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।