लक्सर पुलिस ने किए अवैध खनन में कई वाहन सीज, एसडीएम को भेजी रिपोर्ट
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध खनन से लदे कई वाहनों को सीज किया है। लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा जिले भर में सभी थाना चौकी प्रभारी को अवैध खनन पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। जिस पर लक्सर पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में अवैध खनन की रोकथाम और धड़ पकड़ के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया उसी क्रम में गठित पुलिस की टीम ने अवैध खनन से लदे वाहनों पर कार्यवाही करते हुए पांच ट्रको को सीज किया है जिसकी रिपोर्ट लक्सर एसडीएम को अलग से प्रेषित की गई है। पुलिस टीम में एसआई कर्मवीर सिंह अ० एसआई रंजीत नोटियाल आदि शामिल रहे है।