हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में विश्व मलेरिया दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गोष्ठी का आयोजन किया गया आयोजित गोष्ठी में हरिद्वार एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा, लक्सर सीएचसी प्रभारी अलिन्द अस्वाल सहित लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने भी शिरकत की जिसमें आशा वर्करो को मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए टिप्स दिए गए। इस दौरान एसीएमओ डॉ० अनिल वर्मा ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए सबसे अच्छा टिप्स है कि अपने घरों और आसपास में सफाई का विशेष ध्यान रखें लंबे समय तक एक जगह पानी इकट्ठा न होने दे जिससे कि उसमें डेंगू का लारवा पैदा ना हो और बीमारी ना फेल सके। वही विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा लक्सर क्षेत्र में नालियों से गंदा पानी बाहर निकल कर सड़कों पर बह रहा है जिसमें मक्खी मच्छर पैदा हो रहे हैं जिस पर ध्यान देना जरूरी है जिसके लिए ग्राम प्रधानों नगर पालिका परिषद और शुगर मील को भी आगे आकर कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव करना चाहिए जिससे कि बीमारियों से बचा जा सके।