हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में जहां प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं व अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जा रहा है। वहीं पिछले काफी समय से अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है जिसमें अपराधियों ने जनपद ऊधम सिंह नगर में आम जनता का जीना मुश्किल कर रखा है, वहीं चर्चा बनी रहती है कि ऊधमसिंह नगर में आए दिन बड़ी घटनाएं होना आम बात हो गई है। वहीं एक बड़ा मामला ऊधमसिंह नगर के कोतवाली काशीपुर का सामने आया है जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को घर पर तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की कोशिश की गई। मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर कोतवाली क्षेत्र मानपुर रोड कचनाल गाजी निवासी काजल पत्नी राजकुमार राजा ने बताया कि दिनांक 27.04.2024 को रात करीब 10 बजे उसका पति नशे की हालत में घर आया और आते ही उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगा तभी उसके पति ने अपने भाई से जान से मारने की नीयत से तमंचा लाने को कहा, जिसके बाद सर पर तमंचा तानकर मारने की कोशिश की। तभी मैंने पति के हाथ से तमंचा छीनने की कोशिश की घर पर मौजूद देवर सागर ने उसका हाथ बुरी तरह से काट दिया और पति ने बालों से खींचकर सर पर वार किया, जिससे मौका पाकर पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और तमंचा बरामद कर लिया। वहीं पीड़ित काजल ने बताया कि उसके पति और ससुराल वालों द्वारा पूर्व में भी कई बार मारपीट की गई व आरोपी पति अपने साथियों के साथ आए दिन उसके मायके वालों से पैसों की मांग करता था। मांग पूरी न होने पर अभद्रता करने पर उतारू हो जाता है। अपनी जान को खतरा देखते हुए वह किसी तरह अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके पहुंची। उसके बाद पीड़िता द्वारा काशीपुर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए आरोपी पति के खिलाफ शिकायत पत्र देते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है। फिल्हाल चार दिन बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, वहीं पीड़ित काजल ने बताया कि वह आरोपी पति के विरुद्ध कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों से मदद की गुहार की मांग करेंगी, अब देखना यह होगा कि पुलिस आरोपी को कब तक गिरफ्तार करने में सफल होगी।