चारधाम यात्रा पंजीकरण ऑनलाइन दोबारा खोला जाए एवं सीमित संख्या के आदेश जनहित में वापिस ले सरकार: सुनील सेठी
नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल में जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु यात्रियों की संख्या सीमित किए जाने के आदेशों को जनहित में वापस लिए जाने की मांग के साथ आनलाइन पंजीकरण फिर खोलने की मांग की। सुनील सेठी ने कहा कि तीर्थ यात्रियों की सीमित संख्या से ट्रांसपोर्ट व पर्यटन उद्योग पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही आफलाइन पंजीकरण में श्रद्धालुओं को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है जिससे परेशानी हो रही है उन्होंने कहा कि पहले चार धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण नगर निगम द्वारा किया जाता था। नगर निगम की पंजीकरण की व्यवस्था से तीर्थ यात्रियों को कोई कठिनाई नहीं होती थी। अब पर्यटन विभाग द्वारा की जा रही तीर्थ यात्रियों की पंजीकरण व्यवस्था से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए चारधाम यात्रीयों की संख्या को लेकर जारी किए गए आदेश पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। उम्मीद है जनहित में सरकार कदम उठाते हुए आनलाइन पंजीकरण पुनः खोलेगी एवं संख्या सीमित के प्रावधान को बदलेगी। मांग करने वालो में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, अनिल कोरी, एसएन तिवारी, एसके सैनी, राकेश सिंह, अजितेश कुमार, सोनू चौधरी, उमेश अग्रवाल,दीपक मेहता, भूदेव शर्मा रहे।