बाल विकास परियोजना अधिकारी की शिकायत लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी पहुंची उप जिलाधिकारी दरबार
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में बाल विकास परियोजना अधिकारी व आंगनबाड़ी कर्मचारियों के बीच अक्सर मामला उलझा रहता है, आंगनबाड़ी कर्मचारी बाल विकास परियोजना अधिकारी पर कई तरह के आरोप लगाती रहती हैं अधिकारी व कर्मचारियों के बीच कई बार बैठकर वार्ता भी हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला आज आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने बाल विकास परियोजना अधिकारी के रवैया को लेकर लक्सर उप जिला अधिकारी का दरवाजा खटखटाया और उन्हें मौखिक रूप से शिकायत की इसके बाद उप जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कर्मचारी को कार्रवाई का आश्वासन देकर लौटा दिया है, बाल विकास परियोजना अधिकारी व आंगनबाड़ी कर्मचारियों को निश्चित समय देकर बुलाया गया है। लक्सर उप जिलाधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने अपने बाल विकास परियोजना अधिकारी पर कई तरह के आरोप लगाए हैं, और कार्रवाई की मांग की है अधिकारी व कर्मचारी दोनों को ही बुलाया गया है दोनों तरफ की बात सुनी जाएगी उसके बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी फिलहाल आंगनबाड़ी कर्मचारियों की ओर से मौखिक शिकायत की गई है अगर मामला नहीं सुलझता है तो मामले पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।