रुड़की
रक्तदान से आप भी किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं: कुर्बान पठान
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की/हरिद्वार। समाजसेवी कुर्बान पठान ने गुरूद्वारा कटारा बाजार, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। उन्होंने पांचवीं बार रक्तदान किया। कुर्बान पठान ने कहा कि रक्तदान एक सामान्य प्रक्रिया है, इससे किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है। लोगों को भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। 18 से 60 साल तक के आयु के किसी भी स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे जरूर आना चाहिए। आपके एक यूनिट रक्तदान से चार मरीजों का जीवन बच सकता है।उन्होंने कहा कि इसमें मदद का हाथ बढ़ाएं और रक्त देकर किसी का जीवन बचाएँ।