मां बाप की डांट से बच्चा हुआ नाराज, मित्र पुलिस ने बच्चे को किया सकुशल बरामद
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। आजकल बच्चों को डांटना भी मां-बाप के लिए एक बहुत बड़ा सबक बनता जा रहा है। बच्चों की हर जिद पूरी करने के बाद भी बच्चे मां-बाप की बातें समझने के लिए तैयारी नहीं होते है, कहीं बार देखा गया है की मां-बाप द्वारा बच्चे को डांटा जाता है, पर वह बच्चे उस रास्ते पहुंच जाते है जहां उसकी कोई सीमा नही होती है। ऐसा ही एक मामला थाना क्लेमेंट टाउन का प्रकाश में आया है जहां मां बाप की डांट से 12 वर्षीय बालक सब्जी लेने के बहाने घर से लापता हो गया। वहीं देहरादून पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि 12 मई को थाना क्लेमेंट टाउन में शिकायत कर्ता निवासी केसरी ओगलबट्टा थाना क्लेमेंट टाउन द्वारा रात्रि 12:00 बजे पुलिस को सूचना दी गई कि उनका बारह वर्षीय पुत्र राजेश जो कि शाम क़रीब सात बजे घर से सब्जी लेने के लिए निकला था, जो अभी तक घर वापस नहीं लौटा। काफी देर तक ढूढने का प्रयास किया लेकिन वह कहीं कोई जानकारी नहीं मिली। जिस पर क्लेमेंट थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए तत्काल थाना ग्रुप में लापता हुए युवक की खोजबीन हेतु अभियान चलाया गया एवं टीम स्माइल को भी अवगत कराया गया। जिस पर टीम स्माइल के सदस्यों कांस्टेबल योगेश भट्ट एवं मुकेश कन्याल द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक के माता पिता से लापता हुए युवक की फोटो व जानकारी प्राप्त कर युवक को हर संभावित ठिकानों पर खोजबीन की गई। जिसके परिणाम स्वरूप सोमवार को लापता हुए युवक राजेश को सुबह करीब 06 बजे राम मन्दिर वाली गली क्लेमेंट टाउन से सकुशल बरामद कर। युवक के माता पिता के सुपुर्द किया गया है। वहीं गुमशुदा युवक ने बताया कि मम्मी पापा ने किसी बात पर डांट दिया था जिससे वह नाराज़ होकर सब्जी लाने के बहाने से घर से निकल गया। और इधर उधर घूमता रहा। युवक ने बताया कि उसे घर वालों के फोन नम्बर भी याद नहीं थे। जिससे वह घर वालों से सम्पर्क नहीं कर सका। युवक ने बताया कि उसके साथ कुछ गलत नहीं हुआ है वह खुद अपनी मर्जी से ही घर से गया था। आज सुबह मुझे पुलिस द्वारा मुझे मेरे घर पर लाए हैं। वहीं पुलिस द्वारा युवक को सकुशल बरामद कर माता पिता के सुपुर्द किया गया जिस पर युवक को देख माता पिता भावुक हो गए और उत्तराखंड पुलिस एवं पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए भूरी भूरी सराहना की गई। युवक को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनीता चौहान टीम प्रभारी, कां योगेश भट्ट, महिला कांस्टेबल मंजू लोहानी, कांस्टेबल देवेंद्र कांस्टेबल मुकेश कन्याल शामिल रहे।