हरिद्वार

दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर का बारहवीं एवं दसवीं का रिजल्ट रहा शानदार

प्रिंसिपल डॉ अनुपम जग्गा ने छात्र-छात्राओं को दिया आशीर्वाद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। कक्षा 12 में डीपीएस रानीपुर के बच्चें छाए रहे। जहां विद्यालय का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा। वहीं कक्षा बारह के अक्षत सिंह ने 98.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में चौथा तो जनपद में डीएवी के प्रखर जैन के साथ प्रथम स्थान पर रहें। विद्यालय में अंशिका डडवाल 98.2 के साथ दूसरे तथा वेदांत 97.6 के साथ तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के 60 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 75 प्रतिशत से अधिक बच्चों ने विशेष योग्यता के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण की। 20 बच्चों ने विभिन्न विषयों मे शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर का दसवीं की परीक्षा में लहराया परचम

दो बच्चों ने हासिल की प्रदेश टॉप टेेन सूची में स्थान
डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ अनुपम जग्गा ने दसवी एवं बारहवीं की परीक्षा में बच्चों के शानदार परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बारहवीं के साथ साथ दसवीं में भी डीपीएस रानीपुर का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा डीपीएस रानीपुर के दो बच्चों मैत्री दीक्षीत 99.7 प्रशित अंक लेकर प्रदेश में दूसरा एंव हरिद्वार जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है वहीं अद्रिजा साहा नें 99 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में चौथा स्थान एवं हरिद्वार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। डॉ0 जग्गा ने बताया कि 40 प्रतिशत 186 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा 77 प्रतिशत बच्चों ने विशेष योग्यता के साथ 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। गणित में 30 अंग्रेजी में 11 विज्ञान में 4 सामाजिक विज्ञान में 7 तथा हिन्दी में 2 बच्चों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। डॉ अनुपम जग्गा की मेहनत का ही परिणाम है की दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार आज उन्नति के शिखर पर तेजी के साथ बढ़ रहा है मिलनसार मधुर वक्ता डॉ जग्गा स्कूल के अनुशासन और शिक्षा के स्तर को सुधारने में हमेशा लगे रहते हैं। और स्कूल में स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर की संगोष्टियां और साहित्यिक और कलात्मक गतिविधियों होती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button