Blogहरिद्वार

हरिद्वार धर्मनगरी में मनाया मां गंगा का जन्मोत्सव, निकाली शोभा यात्रा

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार धर्मनगरी में मां गंगा का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ बनाया गया, तो वहीं मां गंगा जन्मोत्सव हरिद्वार की अनेक संस्थाओं द्वारा मनाया गया। पूरे देश से विभिन्न लोग गंगा जन्मोत्सव मनाने के लिए आए हुए थे बाद में सभी भक्त आरती में सम्मिलित हुए, वही मां गंगा जन्मोत्सव से वसंजी के अध्यक्ष विशाल गोस्वामी, महामंत्री आशीष गॉड, कोषाध्यक्ष सुमित अरोड़ा के द्वारा भी बहुत धूमधाम से मनाया गया। उछाली आश्रम के महंत वर्मा अध्यक्ष विष्णु दास महाराज, महंत उमानंद महाराज, परम अध्यक्ष गुप्तांग वेदांत आश्रम महंत बलराम गिरी महाराज, हठ योगी जी के मार्गदर्शन में वह वरिष्ठ समाज से भी प्रसिद्ध उद्योगपति जगदीश लाल पाहवा गंगा जन्मोत्सव मनाया गया। गंगा माता की शोभा यात्रा निकालकर बाद में मां गंगा की विधिवत पूजा अर्चना करके गंगा माता की आरती की गई। वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा के नेतृत्व में अनेक घाटों की सफाई की गई, विश्व प्रसिद्ध संस्था शांतिकुंज के द्वारा भी अनेक घाटों की साफ सफाई कर गंगा मां की स्तुति की गई बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के द्वारा भी अनेक घाटों की सफाई कर गंगा माता की स्तुति की गई। अनेक विद्यालयों के बच्चों के द्वारा भी गंगा महोत्सव पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम किए गए विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग के द्वारा संचालित बाल संस्कार शालाओं में भी गंगा जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से रवि चौहान सौरभ सक्सेना के नेतृत्व में मनाया गया। गंगा भक्त जगदीश लाल पाहवा के द्वारा गंगा भक्ति गंगा प्रहरियों का सम्मान किया गया और संपूर्ण समाज से आवाहन किया गया मां गंगा जीवन दाहिनी मोक्ष दाहिनी पाप नाशिनी है गंगा माता में कूड़ा करकट पॉलिथीन डालना अपराध है गंगा को साफ रखें स्वच्छ रखें।

Related Articles

Back to top button