हरिद्वार

सुरक्षा के दृष्टिगत जिले भर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान

सभी छोटे बड़े वाहनों की सघन चेकिंग कर की जा रही कार्यवाही

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार चार धाम यात्रा के सीजन शुरू होते ही तीर्थ नगरी हरिद्वार में भारी संख्या में यात्रियों का आगमन शुरु हो गया है, जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी रहती है। वहीं भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत हरिद्वार जिले में वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। वहीं श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र चंडी घाट पुलिस चौकी प्रभारी अशोक रावत ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें सभी छोटे बड़े वाहनों के कागजात एवं चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेल्मेट पहने, तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। वहीं चंडी घाट पुलिस चौकी प्रभारी अशोक रावत ने सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की हिदायत दी गई। चंडी घाट पुलिस चौकी प्रभारी अशोक रावत ने बताया कि आगे भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। वहीं चंडी घाट चौकी प्रभारी अशोक रावत ने बताया कि चारधाम यात्रा सीजन के चलते चंडी पुल पर वाहनों की आवाजाही काफी बड़ जाती है। जिससे कई बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में पुलिस दिन रात अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रही है। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान उप निरीक्षक अशोक रावत चौकी प्रभारी चंडी घाट, कां० अजय कृष्णा, होमगार्ड अनिल रावत शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button