हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। इस समय गर्मी अपना पूरा असर दिखा रही है, जहाँ इस चिलचिलाती भीषण गर्मी से पहाड़ों पर जगलो में आग लगने के लगातार मामले सामने आ रहे है, और जंगलों मे वनों का भारी नुकसान हो रहा है। तो इस चिलचिलाती गर्मी से मैदानी इलाको में भी लोग परेशान है। वहीं आपको बता दे कि यह तस्वीरे हरिद्वार के लक्सर की हैं जहां लोग इस चिलचिलाती भीषण गर्मी से परेशान है कोई गर्मी से कुछ राहत पाने के लिए चौराहो पर लगी ठेलियो पर गन्ने का रस पीते नजर आ रहा हैं, तो कोई हाथों में छाता लिए लोगों का कहना है लगातार दिन पर दिन यहा गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, ना तो गर्मी कम हो रही और ना ही बारिश इस चिलचिलाती गर्मी में किसान और छोटे बड़े बच्चों सहित सभी वर्ग के लोग बेहाल हैं। वहीं बरहाल देखना यह होगा कि आखिर कब तक यहां बारिश होती है और लोगों को कुछ गर्मी से राहत मिलती है यह तो आगे आने वाले दिन ही बताएंगे।