हरिद्वार

इंग्लिश दारु: मकान और किराने की दुकानों से अवैध शराब की बिक्री जोरों पर

शराब तस्करी के लिए माफिया सक्रिय, मोटा मुनाफा कमा कर काट रहे चांदी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है, जिसको रोकना में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है जो शहर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। तो वही सरकार ने आबकारी महकमें को अवैध शराब के कारोबार और उसकी बिक्री पर पाबंदी लगाने की जिम्मेदारी सौंप रखी है, बावजूद इसके जनपद में शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने की जगह अब यह कुटीर उद्योग के रूप में तब्दील होने लगा है, हालत यह है कि जनपद का कोई भी ऐसा ग्रामीण इलाका अवैध शराब के कारोबार से महफूज नहीं है, अब इस अवैध कारोबार ने शहर के कई इलाकों को अपनी ग्राफ में ले लिया है। अब बदनाम इलाकों के साथ ही ग्रामीण और शहर में बने आवासीय मकान की किराने की दुकान पर खुलेआम शराब की बिक्री जोर पकड़ने लगी है। वहीं सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि हरिद्वार क्षेत्र के रानीपुर मोड़ पर बनी एक किराने की दुकान में अवैध शराब की बिक्री का गोरखधंधा लंबे अर्से से जारी है। शहर में चर्चा है की किराने की दुकान में अवैध शराब की बिक्री शाम ढलते ही शुरू हो जाती है, जिस पर शराब माफिया दुगने रेट पर अवैध शराब बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहा है। गौरतलब है कि पूर्व में भी पुराने रानीपुर मोड़ स्थित एक किराने की दुकान में तत्कालीन डीएम ने छापा मार कर कार्रवाई की थी, उसके बावजूद भी अवैध शराब की बिक्री जोरों पर चल रही है, जिसे रोकने में प्रशासन अभी तक नाकाम साबित हुआ है। चर्चा तो यहां तक भी है कि कुछ सफेद पॉश नेताओं का संरक्षण शराब माफिया को प्राप्त है, जिसके चलते प्रशासन द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। अब देखना यह होगा कि क्या प्रशासन द्वारा अवैध शराब के बिक्री पर रोक लगाने में कामयाबी हासिल करता है, यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button