रग्बी टूर्नामेंट में विजयी खिलाड़ियों को खेल सचिव अमित कुमार ने किया सम्मानित, निवर्तमान मेयर गौरव गोयल रहे मौजूद
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। सोनाली पुल रग्बी ग्राउंड पर चौथा राज्य स्तरीय रग्बी टूर्नामेंट संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में प्रदेश के हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, चमोली तथा उधम सिंह नगर जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया।ये टूर्नामेंट जूनियर तथा सीनियर वर्ग बालक बालिकाओं के खिलाड़ियों के बीच संपन्न हुआ।प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के उत्तराखंड के खेल सचिव अधिकारी अमित कुमार (आईपीएस) ने कहा है कि खेल केवल मनोरंजन या क्रीड़ा प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि बेहतर स्वास्थ का एक मात्र साधन भी हैं। उन्होंने कहा कि आज के युग में खेल युवा पीढ़ी के लिए आर्थिक रूप से सम्पन्न बंनाने का भी जरिया बन गए है और भारत की युवा पीढ़ी में खेल का रुझान तेजी से बढ़ रहा है, जो देश व समाज के लिए अच्छा सन्देश है। विशिष्ठ अतिथि निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनको उज्ववल भारत की का सुंदर सपना बताते हुए आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, कोतवाली प्रभारी सिविल लाइन राम किशोर सकलानी, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, सूर्यकांत सैनी, अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के निदेशक नितिन बत्रा ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। भीषण गर्मी में भी खिलाड़ियों ने पूरी जोश के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।अंडर बालक वर्ग में चमोली ने प्रथम स्थान, हरिद्वार में द्वितीय स्थान तथा देहरादून में तीसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम हरिद्वार, दूसरे वर्ग में चमोली व तीसरा स्थान देहरादून ने प्राप्त किया। सीनियर महिला में प्रथम स्थान हरिद्वार, दूसरा स्थान देहरादून व तीसरा स्थान चमोली।सीनियर बालक वर्ग में प्रथम चमोली, दूसरा स्थान देहरादून व तीसरा वर्ग में हरिद्वार ने हासिल किया। खेल आयोजक आयुष सैनी ने बताया कि उत्तराखंड में बच्चे रग्बी खेल को बहुत ही पसंद कर रहे हैं। यशवंत सिंह ने बताया कि पहले से रग्बी खेल बहुत बढ़ चुका है। खेल के दौरान रेफरी की भूमिका बॉबी, सोनू, प्रमोद, शिव सैनी ने निभाई। प्रतियोगिता में आकाश सिंह, पुलकित तोमर, यामिनी कोर तथा रजत ने प्रमुख भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के दौरान समीर, आलोक कुमार द्विवेदी आदि खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर प्रतियोगिता का आनंद लिया।