मुख्यमंत्री के आदेशों की अवेहलना कर रहा विद्युत विभाग: सुनील सेठी
यात्रा सीजन में नही सुधर रही लचर व्यवस्था, आपूर्ति बाधित होते ही अधिकारियों के फोन हो जाते है बंद
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कल रात्रि उतरी हरिद्वार खड़खड़ी, भूपतवाला, मुख्य बाजारों में मोहल्लों में 5 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर हरिद्वार विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री को पुनः शिकायत भेजी। सेठी ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश बिजली पानी की समुचित व्यवस्था को भी विद्युत विभाग आइना दिखा रहा है और सरकार को बदनाम कर रहा है कुछ अधिकारियों की कार्यशैली की वजह से सरकार के आदेशों की अवेहलना हो रही है विशेषकर उतरी हरिद्वार भूपतवाला पंतदीप दफ्तरों का हाल बुरा है, जहा रात्रि में रोजाना का विद्युत कटौती का खेल जारी है आचार सहिता चलते जनता मजबूर है अन्यथा उनके दफ्तरों के बाहर जनता धरना प्रदर्शन कर ऐसे अधिकारियों के स्थानांतरण की मांग सरकार से करती जो जरा सा लोड बड़ने पर स्थानीय और श्रद्धालु दोनो की परेशानी का कारण बन रहे है, विद्युत आपूर्ति बाधित होते ही अधिकारियों के फोन बंद हो जाते है सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव भीषण गर्मी में रात्रि में स्थानीय जनता और होटल धर्मशाला वाले भुगत रहे है, जहां यात्रियों की रोजाना प्रबंधकों के साथ आपूर्ति बाधित होने पर पैसों को लेकर कहासुनी हो रही है व्यापारियों का कच्चा सामान खराब हो रहा है क्योंकि ज्यादा देर बाधित होने पर इनवर्टर तक खत्म हो जाते है। मुख्यमंत्री से हरिद्वार की विद्युत व्यवस्था समुचित करने की मांग करते है यही हाल रहा तो अन्य स्नान पर्व गंगा दशहरा और कावड़ मेला ये विभाग नही झेल पाएंगे। मांग करने वालो में मुख्य रूप से जितेंद्र चोरसिया, नाथिराम सैनी, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, पंकज माटा, धर्मपाल सिंह, राकेश सिंह, अनिल कोरी, मनोज कुमार, प्रीत कमल, गणेश कुमार, पवन पांडे, एसएन तिवारी, विनेश शर्मा, बंटी कुमार, सोनू चौधरी व उमेश अग्रवाल शामिल रहे।