ना कोई नियम ना कोई कानून का डर सड़को को बना डाला वाहनों का घर
हरिद्वार जहां दिल करा वहीं वाहन खड़े कर चालक हो जाते हैं लापता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में इन दिनों हर तरफ यात्रियों की भीड़ दिखाई दे रही है। दरअसल उत्तराखंड चारधाम यात्रा में इस वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, तो वहीं ऋषिकेश से धामों की ओर जाने वाले मार्गों पर क्षमता से अधिक यात्रियों के वाहनों से जाम की स्थिति बनी हुई है, जिसको लेकर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार स्वयं यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर नज़र बनाए हुए हैं। वहीं यात्रा मार्ग पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण उत्तराखंड प्रशासन द्वारा ऋषिकेश हरिद्वार में ही यात्रियों को ठहरने हेतु आदेश जारी किए गए हैं। जिससे यात्री ऋषिकेश एवं हरिद्वार में ही ठहरे हुए हैं और यात्रा के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं। जिस कारण हरिद्वार शहर में एवं आस पास की सड़कों पर गली मोहल्ले में बड़े बड़े वाहन खड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं कई वाहन चालक हरिद्वार के मुख्य मार्ग व सर्विस मार्ग पर दिन भर वाहनों को खड़ा कर गायब हो जाते हैं, वाहनों के खड़े रहने से घंटो तक जाम की स्थिति पैदा हो रही है तो आवश्यक सेवाओं के वाहनों को भी जाम में फंसे रहने से बड़ी समस्या बनी रहती है जबकि हरिद्वार यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने के भी आदेश दिए गए हैं। लेकिन उसके बावजूद भूपतवाला, खड़खड़ी, पावनधाम चौक, रसोई ढाबा के आस पास सर्विस रोड पर बड़े बड़े वाहन खड़े रहने से स्थानीय जनता को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं हरिद्वार नगर में चर्चा बनी हुई है कि आखिर इस समस्या से स्थानीय जनता को कब निजात मिलेगी।