हरिद्वार

तीर्थ नगरी हरिद्वार शहर के नामी ट्रेवल्स मालिक लाखों के वारे न्यारे के चक्कर में कर रहा था फर्जी रजिस्ट्रेशन, पुलिस ने की कार्यवाही

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड में पिछले काफी समय से कुछ लोगों द्वारा करोड़ों रुपए कमाने के चक्कर में किसी भी हद तक जाने से नहीं डर रहे। और तो और कुछ लोग धर्म नगरी हरिद्वार में भी धोखाधड़ी करने में लगे हुए हैं जो कि देवभूमी को भी कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे जबकि रातों रात राजा बाबू बनने के सपने देखने वालों को उत्तराखंड पुलिस द्वारा सलाखों के पीछे भेजा गया है। लेकिन उसके बावजूद देवभूमि उत्तराखंड में कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। लेकिन कहा जाता है सौ दिन चोर के एक दिन सुनार का यह कहावत भी कभी कभी सिद्ध हो जाती है ऐसा ही एक मामला धर्म नगरी हरिद्वार से सामने आया है जहां एक नामी ट्रेवल्स मालिक द्वारा मोटी रकम कमाने के चक्कर में चारधाम यात्रा के फर्जी रजिस्ट्रेशन कर लोगों को चूना लगाने में लगा था लेकिन अब ट्रेवल्स मालिक को हरिद्वार कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है। वहीं हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चारधाम यात्रा के फर्जी रजिस्ट्रेशन कर धोखाधड़ी करने वालों की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें निर्देशों का पालन करते हुए हरिद्वार कोतवाली नगर क्षेत्र खड़खड़ी सूखी नदी पर स्थित श्री राम ट्रेवल्स द्वारा फर्जी रजिस्ट्रेशन कराए जाने की शिकायत मिलने पर ट्रेवल्स मालिक को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है। वहीं पुलिस ने बताया गांधीनगर कर्नाटक निवासी आचक प्रदुमन द्वारा शिकायत देते हुए बताया कि वह स्वयं व उनके मित्रों की चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन खड़खड़ी के श्री राम ट्रेवल्स द्वारा किया गया था। रजिस्ट्रेशन में अंकित तिथि 24. 5.2024 से 26.05.2024 पर उक्त तिथि फर्जी पाई गई। जबकि रजिस्ट्रेशन की वास्तविक तिथि 10.6.2024 से 20.06.2024 तक पाई गई। जिस पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज कर श्री राम ट्रेवल्स खड़खड़ी के संचालक नीरज पाल पुत्र रामबाबू पाल निवासी कुंज गली के विरुद्ध धारा 420 व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं हरिद्वार पुलिस द्वारा फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले ट्रेवल्स संचालकों पर कार्यवाही किए जाने से शहर में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं हरिद्वार कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा ने बताया कि धर्म नगरी की आस्था से खिलवाड़ करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई। किसी भी सूरत में धर्म के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। चारधाम यात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम नीरज पाल पुत्र रामबाबू पाल निवासी कुंज गली खड़खड़ी हरिद्वार बताया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक यशवीर सिंह चौकी प्रभारी रोड़ी बेलवाला, उप निरीक्षक संजीत कंडारी चौकी प्रभारी खड़खड़ी, कां० शिवानंद, कां० हरवीर सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button