हरिद्वार

विद्युत विभाग पर जनता के विरोध का कोई असर नही: सुनील सेठी

मुख्य सचिव को समस्या निदान के लिए लिखा पत्र

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि कल रात्रि खड़खड़ी उतरी हरिद्वार कई इलाको में रात्रि 8 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही जिस कारण स्थानीय जनता यात्री परेशान हुए व्यापारियों का सामान खराब हुआ हरिद्वार में अधिकारियों के आश्वाशन के बाद जनता के विरोध के बाद भी विद्युत कटौती का सिलसिला जारी है रात्रि को जिम्मेदार अधिकारी नदारद है ठेके पर रात्रि की व्यवस्था कर्मचारियों पर है जिनकी मॉनिटरिंग करने वाला कोई अधिकारी नही। सेठी ने बताया कि हालत इतने खराब कभी उतरी हरिद्वार में नही हुए क्योंकि अधिकारी गंभीरता से निदान को कोई प्रयास नहीं करना चाहते आज मुख्य सचिव को पत्र लिख हरिद्वार की बिजली पानी की समस्या से अवगत करवाया कि हरिद्वार की जनता बिजली पानी से त्रस्त हो चुकी है तीर्थयात्री भी परेशान है कोई सुध लेने वाला नही। मांग करने वालो में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, अनिल कोरी, एसएन तिवारी, एसके सैनी, राकेश सिंह, अजितेश कुमार, सोनू चौधरी, उमेश अग्रवाल,दीपक मेहता, भूदेव शर्मा रहे।

Related Articles

Back to top button