लक्सर

विधुत कटौती को लेकर आर पार की लड़ाई पर उतरी भारतीय किसान यूनियन पटेल

उद्योगो से कटौती कर किसानों को करे सप्लाई वरना धरना रहेगा जारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। आज यानी सोमवार को लक्सर में किसान यूनियन पटेल के कार्यकर्ताओं ने विद्युत कटौती को लेकर विद्युत विभाग कार्यालय गंगनौली पर धरना दिया। इन लोगों ने कहा कि हमारी फसले सूख रही है हमें उच्च वोल्टेज बिजली मुहैया कराई जाए बिजली मीटर तो लगातार रीडिंग बढ़ा रहे हैं लेकिन हमें बिजली नहीं मिल पा रही है इससे हमारे खेतों को पानी नहीं मिल रहा है क्षेत्र से बिजली की कटौती उद्योगों की सप्लाई की जा रही है हम उद्योगों को नहीं चलने देंगे। वहीं हमने धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन पटेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह से बात की उन्होंने कहा मैं अपने किसानों के साथ हूं किसान मेरी जान है, अगर हमारे फसले सुखी तो उद्योग बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने यहां तक कह डाला कि अगर बिजली का यह स्टेशन आग के हवाले भी करना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे, इसके लिए हमें चाहे अपनी जान तक देना पड़े बिजली पर पहला अधिकार किसानों का है ग्रामीण क्षेत्र का है जो बिजली विभाग को इन्हें देना होगा, जब तक बिजली विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की वोल्टेज सही नहीं कर देता कटौती बंद नहीं कर देता तब तक हम यहां मौजूद रहेंगे हम आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं इसके लिए चाहे जितने दिन भी बैठना पड़े हम बिरला जैसी कंपनी को नही चलने देंगे उद्योग चाहे जो भी हो उन्हें बंद कर दिया जाएगा लेकिन किसानों को विद्युत सप्लाई पूरी कराई जाएगी। वही दूसरी ओर विद्युत विभाग के एक्शन संदीप कुमार गुप्ता से बात की तो उन्होंने कहा यह बात सही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की कम वोल्टेज परेशानी का सबब बनी हुई है लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है बिजली की खपत भी बढ़ रही है, जिसके चलते वोल्टेज कम पड़ रही है जिसका निराकरण करने के लिए रेलवे ट्रैक के नीचे से कई जगह केवल डाले जाने हैं जिनकी अनुमति 3 महीने बाद अब जाकर मिली है, सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं, केवल कुछ गांव की संपर्क लाइनों को काटकर दूसरी जगह जोड़ा जाना है जिसके बाद बिजली की वोल्टेज पर किसी हद तक प्रभाव पड़ जाएगा और इस कार्य को जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा, विद्युत विभाग कार्य पूरा करने में पूरी तेजी कर रहा है।

Related Articles

Back to top button