देहरादून

रायवाला थाना क्षेत्र में विपरीत दिशा से आ रहा ई रिक्शा ट्रैक्टर से टकराई, सवारी सहित चालक हुए घायल

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड में पिछले काफी समय से ईरिक्शा की भारी संख्या में सड़कों पर दिखाई दे रही हैं। जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होने के साथ ही आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी बड़ रही हैं। वहीं चर्चा बनी हुई है कि कुछ ई रिक्शा स्वामियों द्वारा अंजान रिक्शा चालकों को बिना किसी जानकारी प्राप्त कर ई रिक्शा सड़कों पर दौड़ा रहे हैं जिससे कई बार बड़ी दुर्घटनाएं होने का भी डर बना रहता है। वहीं मंगलवार करीब 11 बजे देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र हरिपुर कलां मोतीचूर फ्लाई ओवर सर्विस लेन पर विपरीत दिशा से आ रहे ई रिक्शा सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गया जिसमें बैठी सवारी चोटिल हो गई। वहीं ई रिक्शा चालक को गम्भीर चोट लगने पर हरिद्वार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं रायवाला थाना पुलिस ने ट्रैक्टर और ई रिक्शा को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं वाहन के दोनों पक्ष एक दूसरे को गलत ठहराने में लगे हुए हैं। वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ई रिक्शा में सात सवारी के साथ काफी सामान भी था जो कि विपरीत दिशा से और है ई-रिक्शा चालक ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा में सवार सवारी सहित चालक बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं ई रिक्शा चालक को हरिद्वार के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ई रिक्शा स्वामी आशीष पाठक हरिपुर कलां निवासी ने बताया कि चालक को गंभीर चोट लगी हैं जिसका उपचार करवाया जा रहा है। वहीं रायवाला थाना पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।

Related Articles

Back to top button