देहरादून

विभाग ने लिया खबर का संज्ञान, ऊर्जा निगम टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप

खड़खड़ी में दो जगह विजिलेंस ओर विद्युत विभाग टीम ने मारा छापा, पकड़ी गई चोरी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून/हरिद्वार। विनिलेंस ऊर्जा निगम और हरिद्वार विद्युत विभाग टीम की मंगलवार को सुखी नदी खुखरायन भवन के बाहर छापा मारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक खड़खड़ी में दो व्यापारियों के यहां विजिलेंस ऊर्जा निगम और विद्युत विभाग की टीम ने छापामारी करते हुए दो जगह बिजली चोरी पकड़ी है। जिसमें बताया गया कि एक पत्रकार और एक व्यापारी है। वहीं देहरादून विजिलेंस ऊर्जा निगम और विद्युत विभाग टीम ने हरिद्वार शहर नगर खड़खड़ी के दो व्यापारियों को बिजली चोरी के मामले में बड़ी कार्यवाही की है। गौरतलब है की हरिद्वार शहर से पिछले काफी समय से बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी। जिससे आए दिन विद्युत आपूर्ति में भी दिक्कत हो रही थी। जिसको विद्युत विभाग द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को हरिद्वार कोतवाली नगर क्षेत्र भूपतवाला खड़खड़ी में ऊर्जा निगम विजिलेंस टीम और विद्युत विभाग टीम द्वारा अभियान चलाया गया। विजिलेंस टीम के पहुंचते ही वहां के लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं टीम द्वारा बारीकी से बिजली मीटरों की जांच की गई और दुकानों में लगे बिजली मीटर व उपयोग की जा रही बिजली के लोड की भी जांच की गई। जिसमें खड़खडी के दो व्यापारी बड़े स्तर पर बिजली चोरी करते हुए पाए गए। वहीं विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर मंगलवार को विद्युत विभाग की टीम द्वारा हरिद्वार नगर खड़खड़ी, भूपतवाला, क्षेत्र में विद्युत मीटरों व उपयोग की जा रही बिजली की बारीकी से जांच की गई। जिसमें खड़खड़ी सूखी नदी के पास खुखरायण भवन के बाहर दुकानों में छापेमारी की गई जिसमें बंसल टेलीकॉम एवं आइस्क्रीम पार्लर पर बिजली चोरी करते हुए सात बड़े फ्रिज चलते पाए गए। जिसमें मौके पर पहुंची विजिलेंस टीम द्वारा रंगे हाथों चोरी करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही की गई है। वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी सूरत में बिजली चोरी करने वालों को बक्सा ही जाएगा, बिजली चोरी करने पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Oplus_131072
वही आपको बताते चले की हरिद्वार की गूंज, HKG न्यूज़ पोर्टल ने तीर्थ नगरी हरिद्वार में विद्युत आपूर्ति बार बार ठप हो जाने की खबर सोमवार को अपने न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित की थी, जिसका संज्ञान विभाग ने लेकर आज मंगलवार को दो व्यापारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। कार्यवाही में उपखण्ड अधिकारी अर्चना, लखपत सिंह नेगी, विजिलेंस टीम में इंस्पेक्टर खजान सिंह चौहान, धनंजय सिंह सहायक अभियंता, हनुमान सिंह रावत विकास कुमार रोबिन सिंह मनोडीया, शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button