देहरादून

प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी को चार धाम व हज यात्रा की बेहतर व्यवस्था पर शायर अफजल मंगलौरी ने दी बधाई

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष व उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के महासचिव व अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने उत्तराखंड की चीफ सेक्रेटरी श्रीमती राधा रतूडी से मिलकर उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व कुशलता के साथ कराए जाने, देश की प्रमुख चारधाम यात्रा की बेहतरीन व्यवस्था बनाये जाने और उत्तराखंड से हज यात्रा वर्ष 2024 के लिए हाजियों को सकुशल सऊदी अरब भेजने पर उनका आभार व्यक्त कर अभिनंदन किया। अफजल मंगलौरी ने देहरादून में मुख्य सचिव श्रीमति राधा रतूड़ी का सत्कार करते हुए कहा कि उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार उन्होंने प्रदेश के तीनों महत्वपूर्ण आयोजनों में प्रदेश के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पुलिस विभाग के साथ दिन-रात परिश्रम और तालमेल करके जो सेवा का परिचय दिया है वह सराहनीय व स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की प्रथम महिला मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी प्रदेश की ऐसी ईमानदार और परिश्रमी अधिकारी हैं, जो सादगी व कर्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति बनकर देवभूमि के लिए अपनी सेवाएं दे रही हैं, जिनपर पूरा प्रदेश गर्व करता है। उन्होंने कहा कि श्रीमती राधा रतूड़ी प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ उत्तराखंड की धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहरों को भी सरंक्षित रखने के लिए अपना योगदान दे रही हैं। शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि श्रीमती राधा रतूड़ी के पति अनिल रतूड़ी ने भी उत्तराखंड में डीजीपी के पद पर रहकर एक आदर्श पुलिस अधिकारी के रूप में प्रदेश का गौरव बढ़ायाहै, जिनकी सेवाओं को उत्तराखंड की जनता आजतक भी याद करती है।

Related Articles

Back to top button